बुद्ध पुर्णिमा पर गंगा में श्रद्धालुआंे ने लगाई आस्था की डूबकी
हरिद्वार। बुद्ध पूर्णिमा पर्व पर गंगा स्नान करने के लिए हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। अलसुबह से ही हर की पैड़ी समेत हरिद्वार के तमाम घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ स्नान के लिए जुटनी शुरू हो गई थी। देश भर से आये लाखों श्रद्धालु हर की पैड़ी पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य की कामना की। मान्यता हैै कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन गंगा में स्नान करने से हजारों गुना अधिक पुण्य फल मिलता है।
वैसे तो हरिद्वार में प्रतिदिन गंगा स्नान का अपना महत्व है। लेकिन बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से माना जाता है कि विशेष पुण्य फल मिलता है। बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान करने के लिए हरिद्वार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा सुरक्षा के भी पुख्ता इन्तजाम किए थे। तन को झुलसा देेने वाली भीषण गर्मी में आस्था की डुबकी लगाकर श्रद्धालु पुण्य अर्जित किया। .स्नान के साथ ही श्रद्धालुओ ने दान पुण्य भी किया। वहीं श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था।