खास खबरः बिना रजिस्ट्रेशन के चारधाम यात्री लौटाए जा रहे वापस

उत्तरकाशी। उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार द्वारा बिना पंजीकरण कराए चारधाम यात्रा 2022 पर आ रहे यात्रियों को वापस भेजा जा रहा है। इस पर होटल एसोसिएशन ने कड़ी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि इससे बड़ी तादाद में श्रद्धालु अपनी बुकिंग कैंसिल करवा रहे है। जिससे उन्हे घाटा हो रहा है।
उत्तरकाशी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा ने कहा कि यात्रियों को ऋषिकेश के भद्रकाली बैरियर पर रोक कर पंजीकरण के लिए कहा जा रहा है। कई यात्रियों को पंजीकरण के बारे में जानकारी नहीं हैं, जिसके बाद उनको वापस भेजा जा रहा है। शैलेन्द्र ने कहा कि इस निर्णय से होटल व्यवसायियों को खासा नुकसान हो रहा है, तीर्थयात्री अपनी बुकिंग निरस्त करवा रहे हैं। गौरतलब है कि 2013 में आई केदार आपदा के बाद से चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन  अनिवार्य किया गया था। यात्रियों के लिए जरूर है कि  अगर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं तो हरिद्वार, देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में 24 सेंटर बनाए गए हैं, जहां आप यात्रा शुरू करने से पहले रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।