अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो किलों चरस सहित एक गिरफ्तार

बनबसा। एसएसबी जवानों ने भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति से दो किलो 50 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। आरोपित विकास नगर देहरादून का रहने वाला है। एसपी ने पुलिस और एसएसबी टीम की पीठ थपथपाई है।
एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर पुलिस द्वारा आपरेशन क्रैक डाउन के तहत नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार की रात आठ बजे पुलिस और एसएसबी 57वीं वाहिनी के जवान संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चला रहे थे।इस दौरान एसएसबी चेकपोस्ट बनबसा के पीछे हिस्से में जंगल में बनी पगडंडी से बैग लेकर आ रहे व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से दो किलो 50 ग्राम चरस बरामद की गई। शारदा बैराज चौकी इंचार्ज हेमंत कठैत ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति का नाम प्रेम कुमार पुत्र गुहेमान है। वह वार्ड नंबर तीन, फील्ड लाइन थाना विकासनगर, देहरादून का रहने वाला है।
उसने चरस काले रंग के चौनदार बैग के अंदर छिपा कर रखी हुई थी। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह नेपाल से सस्ती चरस खरीदकर देहरादून मे उंचे दामों में बेचने के लिए ला रहा था। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि सर्दियों मे बार्डर से नेपाली चरस की डिमांड बढ़ जाती है, जिसकी वजह से तस्करी में इजाफा हो जाता है।
बताया कि पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम मे शारदा बैराज चोकी इंचार्ज हेमंत सिंह कठैत, कास्टेबल धीरेंद्र सिंह, लकी राजन, सुभाष पांडेय, एसएसबी से सहायक कमाडेंट दीवान सिंह कार्की, कांस्टेबल अवनीश सिंह, यनेंद्र सिंह, बकुल भाई, विजय शामिल थे। बड़ी मात्रा में चरस पकड़े जाने पर एसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस और एसएसबी टीम को शाबासी दी है।