जिलाधिकारी रीना जोशी ने विकास खण्ड मुनस्यारी के अंतर्गत मदकोट में उद्यान विभाग द्वारा संचालित आलू बीज उत्पादन सेवा स्वायत्त सहकारिता लिमिटेड का स्थलीय निरीक्षण किया

पिथौरागढ़ ।- जिलाधिकारी रीना जोशी ने विकास खण्ड मुनस्यारी के अंतर्गत मदकोट में उद्यान विभाग द्वारा संचालित आलू बीज उत्पादन सेवा स्वायत्त सहकारिता लिमिटेड का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मुख्य उद्यान अधिकारी त्रिलोकी राय से आलू बीज उत्पादन विपणन सेवा स्वायत्त सहकारिता लिमिटेड द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली गयी। जिस पर मुख्य उद्यान अधिकारी श्री राय ने बताया कि सहकारिता लिमिटेड मदकोट द्वारा क्षेत्र के ग्राम बोना, तोमी, गोल्फा, डोलमा, जोशा एवं पीरीजीमिया का एक फेडरेशन बनाया गया है, जिससे इन ग्रामों के 102 काश्तकार जुड़े हैं। आलू बीज उत्पादन विपणन सेवा स्वायत्त सहकारिता लिमिटेड मदकोट द्वारा फेडरेशन से जुड़े इन किसानों को जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर एवं काशीपुर तथा जनपद हरिद्वार के गंगा लहरी स्थित राजकीय उद्यान से आलू बीज लेकर सब्सिडी पर उपलब्ध कराया जाता है। फेडरेशन से जुड़े यह सभी किसान सब्सिडी पर आलू बीज प्राप्त कर आलू बीज का ही उत्पादन करते हैं। फेडरेशन के किसानों द्वारा उत्पादित इस आलू बीज को सहकारिता लिमिटेड मदकोट द्वारा ही किसानों से खरीद लिया जाता है तथा उद्यान निदेशालय देहरादून को भेजा जाता है जहां से प्रदेश के सभी जनपदों में आलू बीज उपलब्ध कराया जाता है।  राय ने बताया कि सहकारिता लिमिटेड मदकोट द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 मे फेडरेशन को रुपए 9 लाख 26 हजार 249 का आलू बीज उपलब्ध कराया गया तथा रुपए 1 करोड़ 72 लाख का बीज फेडरेशन से खरीदा गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के किसान मिश्रित खेती अपनाकर आलू बीज उत्पादन के साथ ही राजमा का भी उत्पादन कर रहे हैं जिससे उनको अच्छी आय प्राप्त हो रही है।
जिलाधिकारी द्वारा सहकारिता लिमिटेड मदकोट के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर मुख्य उद्यान अधिकारी त्रिलोकी राय, फेडरेशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत व सचिव सुंदर सिंह बुर्फवाल, ज्येष्ठ उद्यान निरीक्षक हरीश लाल कोहली आदि उपस्थित थे।