पुलिस ने लाखों की स्मैक समेत तस्कर दबोचे

रूद्रपुर। कोतवाली बाजपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के कब्जे से लाखों कीमती स्मैक बरामद की। दोनों तस्करों को कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया। शनिवार को एसएसपी डॉ मंजुनाथ टिसी ने पुलिस कार्यालय में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सीओ बाजपुर भूपेन्द्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार की रात को चैकिंग के दौरान दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि 73.12 ग्राम अवैध् स्मैक बरामद की। दोनों बाजपुर दोराहा रोड फ्रलाईओवर के नीचे संदिग्ध घूम रहे थे। पूछताछ में अपना नाम पता नदीम निवासी ग्राम गुलडिया थाना मीरगंज बरेली तथा नरेश पाल बताया। दोनों ने पूछताछ में स्मैक वहां से लाकर ऊधम सिंह नगर में बेचने की बात कबूल की। उन्होंने बताया कि जनपद में नशे के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। टीम में प्रभारी निरीक्षक बाजपुर प्रवीण कोशियारी, एसआई देवेंद्र सिंह,एसआई प्रकाश चंद्र, हेड कांस्टेबल राजकुमार सिंह,जगदीश कोठियाल आदि शामिल थे। एसएसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रूपये पुरस्कार देने की घोषण की है। खुलासा के दौरान सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी भी मौजूद थे।एसएसपी की विवेचक को हिदायत, सीओ को स्पष्टीकरण लेने के आदेशरुद्रपुर। एसएसपी डॉ मंजुनाथ टिसी ने खुलासा के दौरान विवेचना अधिकारी के न पहुंचने पर नाराज़गी जताई करते हुए हिदायत दी। एसएसपी ने सीओ बाजपुर को विवेचना अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने के आदेश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने पीआरओ को निर्देश दिए कि खुलासा के दौरान विवेचना अधिकारी की मौजूदगी सुनिश्चित रहे।