भर्ती घोटाले व बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन सीबीआई जांच की मांग पर अड़ा विपक्ष
देहरादून। कांग्रेस ने बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज और भर्ती परीक्षा घोटालों की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर सख्त रुख अख्तियार किया हुआ है। आज आंदोलन के सातवें दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में सचिवालय कूच किया और सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच के लिए उच्च न्यायालय के जज के नेतृत्व में सीबीआई जांच कराने की मांग की। उत्तराखंड कांग्रेस के विभिन्न विभागों, प्रकोष्ठों और अनुषांगिक संगठनों ने करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से पैदल मार्च निकालते हुए सचिवालय घेराव करने के लिए कूच किया, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से पहले बैरिकेडिंग लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक दिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई।
कांग्रेस नेताओं को रोके जाने से नाराज प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला और कांग्रेस नेता वीरेंद्र पोखरियाल बैरिकेडिंग पर चढ़ गए। साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करने लगे। कुछ देर बाद पुलिस ने कांग्रेस जनों को हिरासत में ले लिया और पुलिस लाइन भेज दिया।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार को तानाशाह बताते हुए जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा शांति प्रिय तरीके से आंदोलन कर रहे युवा बेरोजगारों पर सरकार ने मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल में डाल दिया था, लेकिन जब अधिवक्ता उन बेरोजगारों की पैरवी कर रहे थे, तब सरकारी वकील कोशिश कर रहे थे कि उन बेरोजगारों के ऊपर धारा 307 लग जाए। यह अपने आप में दर्शाता है कि सरकार अपने दमनकारी रवैया को नहीं छोड़ रही है।
माहरा ने कहा युवाओं की सिर्फ इतनी सी मांग है कि भर्तियों में पारदर्शिता बरती जाए। ताकि परीक्षाओं के लिए दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे। बेरोजगारों की जगह घूसखोर लोग नौकरी ना हासिल कर लें, आज राज्य लोक सेवा आयोग के गोपन विभाग में तैनात अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी गिरफ्तार हो चुका है, उसके बावजूद सरकार हठधर्मिता अपनाए हुए पीसीएस मेंस का एग्जाम कराने की जल्दबाजी कर रही है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है।कांग्रेस ने कहा श्हाथ से हाथ जोड़ अभियान संपूर्ण भारत में चल रहा है। इसके तहत कांग्रेसजन गांवों और बूथों में जाकर बेरोजगारों की मांगों को भी जनता के समक्ष रखेंगे। ताकि उन्हें यह पता चल सके कि उनके बच्चों के संग भाजपा सरकार कितना गलत आचरण कर रही है ?