वांछित को किया तमंचे के साथ गिरफ्तार
रुद्रपुर। जनपद में वांछित और ईनामी अपराधियों की धरपकड को चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना पुलभट्टा पुलिस ने वांछित को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही। एसएसपी डॉ मंजुनाथ टिसी ने जनपद के थाना प्रभारियों वांछित, ईनामी अपराधियों की धरपकड और गिरफ्तारी को कार्रवाई के निर्देश दिये। पुलिस के मुताबिक 9 जनवरी 2023 को पुलभट्टा पुलिस ने लवप्रीत पुत्र कैलाश चन्द निवासी वार्ड 6 रेलवे स्टेशन के पास किच्छा को गिरफ्तार कर कब्जे से 1.17 किलो ग्राम अवैध चरस बरामद की थी। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार किए गए आरोपी ने बताया था कि वह चरस हरि शंकर उर्फ लाला निवासी बेदी मोहल्ला थाना किच्छा से लेकर आया था और पहाडी क्षेत्रों से चरस एकत्र कर मैदानी क्षेत्रों में ऊचे दामो में बेचने की बात कबूल की थी। थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट ने बताया कि पुलिस ने लवप्रीत व हरिशंकर उर्फ लाला के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। घटना के दिन से ही हरिशंकर उर्फ लाला बंगाली कालोनी रेलवे लाईन किच्छा फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बनाई गई। पुलिस ने वांछित को पुलभट्टा फ्लाई ओवर के पास गोला नदी की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते से दबोच लिया। उसके पास से तमंचा 315 बोर व 2 अदद कारतूस जिन्दा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही।