50 ग्राम स्मैक के साथ महिला सहित दो तस्कर दबोचे

ंरुद्रपुर। किच्छा कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान  एक महिला समेत दो स्मैक की डिलीवरी करते समय गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस उनका आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है।
पुलिस ने दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। सोमवार की देर शाम प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में  पुलिस टीम  वार्ड नंबर पांच बंडिया में स्मैक की डिलीवरी की सूचना पर पहुंची। वहां पर पुलिस को देख गेहूं के खेत के पास खड़ी महिला व पुरुष ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस देख बंडिया में हडकंप मच गया। सीओ किच्छा ओपी शर्मा ने बताया कि पकड़े गए दोनों तस्करों में महिला ने अपना नाम गीता पत्नी रंजीत सिंह निवासी वार्ड नंबर  पांच बंडिया किच्छा व   राजकुमार पुत्र बादशाह निवासी वार्ड नंबर पांच बंडिया किच्छा बताया। सीओ ने बताया कि  तालाशी में गीता के पास से बरामद स्मैक का वजन 23.36 ग्राम व राजकुमार के पास से बरामद स्मैक का वजन 26.05 ग्राम था। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वह बरामद स्मैक बहेड़ी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश से लाकर यहां पुडिया बना कर नशा करने वालों को महंगे दामों पर बेच मुनाफा कमाते है। दोनों लंबे समय से नशा तस्करी में लगे है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही।