भाजपा सरकार समस्याओं को समयबद्ध तरीके से हल करती है: माला राज्य लक्ष्मी शाह
देहरादून। टिहरी गढ़वाल सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने उनके संसदीय क्षेत्र से आए हुए ग्रामीणों के साथ बातचीत करते हुए उनकी समस्याएं सुनी। साथ ही विभिन्न योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली। सांसद ने कहा कि जिन लोगों का बैंक अकाउंट खोल गया है, उनके पास आधार कार्ड है, और अब तक उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, वे बताएं। हम लोग उन्हें योजनाओं का पूरा लाभ दिलाएंगे। जिनके पास कच्चा घर है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जरूर मिलेगा। भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है। जो लोग आयुष्मान योजना से अब तक नहीं जुड़ पाए हैं वे आवेदन जरूर दें। पीएम किसान निधि को ज्यादा से ज्यादा लाभाविन्त किया जाए ।
सांसद ने आए हुए क्षेत्र के लोगों से कहा कि ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक जो भी पहल करनी पड़ेगी हम लोग मिलकर करेंगे। भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को चाहे वो आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, सहित अन्य सभी तरह की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति को मिले यह सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण बड़ी और जरूरी योजनाएं खुद तय करें। जैसे सड़क निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण बनाने की योजना। इससे गांव का विकास हो और लोगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया हो सके। सांसद ने लोगों की समस्या से संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को जल्द समस्या निदान के लिए निर्देशित किया।
सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि भाजपा सरकार ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास’ को लेकर विकास कार्य कर रही है। देश और प्रदेश में लगातार नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टिहरी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के नागरिकों ने जिस भरोसे के साथ उन्हें इस जगह पर बैठाया है। हम उनकी सेवा करते रहेंगे। चांजी मल्ली पट्टी हिंदवा भिलंगना टिहरी गढ़वाल में बैंक की ग्रामीण शाखा खोलने की स्थानीय लोगों ने अपनी मांग रखी। इसी क्रम में रायपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज Dr प्रताप रावत, सांसद प्रतिनिधि विनोद खंडूरी जी ने रायपुर सीएससी को उच्चकृत करने ऑर्थोपेडिक्स डॉक्टर उपलब्ध करवाने, एवं रायपुर ब्लॉक के दुर्गम क्षेत्रों में भ्रमण कार्यक्रम के लिए वाहन उपलब्ध करवाने जैसे विभिन्न मांगों के साथ ज्ञापन दिया। सांसद टिहरी गढ़वाल ने आश्वस्त किया कि जनहित से जुड़ी सभी मांगों पर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए यथाशीघ्र उचित कार्यवाही की जाएगी।
भोजन माताओं का मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर उत्तराखंड भोजन माता संगठन संरक्षक जगदीश गुप्ता व प्रदेश अध्यक्ष उषा देवी ने टिहरी गढ़वाल सांसद को उनको पत्र सौंपा।
जन समस्या लेकर आए विशेष लोगों में उत्तरकाशी के पूर्व जिला अध्यक्ष जगत सिंह चौहान जी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल जी, पूर्व प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा रामपाल सिंह राठौर, नैनबाग मंडल उपाध्यक्ष सुनील सेमवा, महामंत्री चिन्यालीसौड़ संतोष नौटियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीरा सकलानी, भिलगना ब्लॉक क्षेत्र पंचायत सदस्य भारतीय रावत, ग्राम प्रधान भटवाडी विक्रम पवार, त्रेपन सिंह चौहान जी, अमीचंद शाह जी, श्यामलाल, जगमोहन चंद, रमेश रमोला, भारती रावत, सहित ग्राम चांजी मल्ली , पटटी हिन्दाव , विकास खण्ड, भिलगना घनसाली के गणमान्य लोग अपने क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर आए थे।