बदरीनाथ हाईवे पर आया भारी मलबा,

जोशीमठ। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग टैय्या पुल के पास मलबा आने से बंद हो गया। मार्ग खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब 12 बजे जोशीमठ में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग टैय्या पुल के पास मलबा आने से बंद हो गया। यहां चारधाम यात्रा के तहत बीआरओ द्वारा हाईवे चैड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है।
वहीं चारधाम यात्रा तैयरियों को लेकर उपजिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी ने गुरुवार को बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं केा लेकर निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने बदरीनाथ धाम में चल रहे मास्टर प्लान के कार्यों का भी निरीक्षण किया। चारधाम यात्रा को व्यवस्थित ढंग से सुचारु व चारधाम यात्रा पर आ रहे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए चमोली प्रशासन व्यवस्थाओं में जुट गया है।
उपजिलाधिकारी जोशीमठ ने बदरीनाथ धाम में जाकर बदरीनाथ धाम में चल रहे मास्टर प्लान के कार्यों का निरीक्षण व जोशीमठ से लेकर बदरीनाथ तक ऑल वेदर रोड का भी निरीक्षण किया। बदरीनाथ धाम में भी व्यवस्थाओं को लेकर धाम के कई स्थानों पर निरीक्षण किया।