एडीजीासी नियुक्ति पर भरत को दी बधाई

नैनीताल। जिला कोर्ट में 14 वर्षों से वकालत कर रहे जिला बार एसोसिएशन नैनीताल के पूर्व कोषाध्यक्ष भरत भट्ट को राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त जि़ला शासकीय अधिकारी दीवानी नियुक्त करने पर अधिवक्ता नितिन कार्की  एवं निखिल बिष्ट, उमेश भट्ट ने उनके कार्यालय पहुंचकर पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी।
गौरतलब हो कि नैनीताल के भरत भट्ट भारतीय शहीद सैनिक स्कूल के पूर्व छात्र हैं, जो डीएसबी परिसर से 2000 में छात्र संघ उपसचिव  भी रहे हैं। भरत ने डीएसबी से बी.कॉम स्नातक के पश्चात् एस एस जे परिसर अल्मोड़ा से विधि स्नातक उत्तीर्ण की तथा सन् 2006 में बाजार वार्ड से नगर पालिका सभासद के रुप में जनसेवा भी की।
निरंतर विधि व्यवसाय करते हुए भरत भट्ट को 14 वर्ष हो गये, जिसके फलस्वरूप उन्हें उनकी योग्यता व कुशलता को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा उन्हें अतिरिक्त जिला शासकीय अधिकारी दीवानी नियुक्त किया गया है। भरत भट्ट ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता व गुरुजनों को दिया हैं। वहीं भरत भट्ट की नियुक्ति पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज साह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सुयाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष तरुण चंद्रा, सचिव दीपक रुवाली, उपसचिव उमेश कांडपाल व किरण आर्या, कोषाध्यक्ष मनीष कांडपाल, लेखाकार मेघा सुयाल, खेल सचिव गंगा बोहरा, प्रेस सचिव शिवांशु जोशी समेत बार के पूर्व अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी, ज्योति प्रकाश बोरा, पूर्व सचिव अरुण बिष्ट, डीजीसी सिविल पंकज बिष्ट, अखिलेश साह, अनुराग बिसारिया, शरद चंद शाह ललित रावत मोहम्मद तसलीम डीजीसी क्राइम सुशील शर्मा, मनीष मोहन जोशी, राजेश चन्दोला, संजय त्रिपाठी, मो. अबरार, मो. खुर्शीद हुसैन आजाद समेत समस्त अधिवक्ताओं ने शुभकामनाएं दी हैं।