चारे की व्यवस्था न होने से गई 8 गोवंशों की जान

देहरादून। गोवंशों के बचाव और उनकी रक्षा के लिए कई संगठन काम करते हैं और इन्हें लेकर कई बातें की जाती हैं लेकिन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक नहीं, दो नहीं बल्कि 8 गोवंशों की जान भूख से चली गई। देहरादून के भानियावाला में स्थित श्रीकृष्ण धाम गौशाला के संचालक करीब 700 गायों के लिए चिंतित हैं और चिंता इस बात की कि गौशाला में रहने वाली इन 700 गायों का पेट कैसे भरा जाए।
दरअसल, गौशाला संचालकों को पिछले एक साल से करीब दो करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया गया है, जिसके चलते गौशाला संचालकों के सामने गायों के पेट भरने का संकट खड़ा हो गया है। अब तक चारा न मिलने के कारण लगभग 8 गोवंशों की जान चली गई है। गौशाला संचालकों का आरोप है कि नगर निगम ऋषिकेश और नगरपालिका मुनी की रेती की ओर से अनुबंध के तहत भुगतान नहीं किया जा रहा है.। पिछले एक साल से करीब दो करोड़ रुपये भुगतान न होने की वजह से संचालक चारे की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं, जिस वजह से गोवंशों की जान खतरे में पड़ गई है