भाजपा कार्यालय पर दिवंगत नेता को दी गई श्रद्धांजलि

रुद्रपुर। यहां भाजपा जिला कार्यालय पर स्व चंदन राम को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इसमें केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी समेत अन्य कार्यकर्ता एकत्रित हुए। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री भट्ट ने चन्दनराम दास को कर्मयोगी बताते हुए कहा उनका जाना प्रदेश के लिये बहुत बड़ी क्षति है। जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने चन्दनराम दास को संघर्षशील जननेता बताते हुए कहा कि पार्टी ने एक ऐसा खो दिया,जिसकी भरपाई करना मुश्किल है। बता दें कि उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री व बागेश्वर विधानसभा से सब लंबे समय से विधायक चंदन राम दास का पिछले दिनों आकस्मिक निधन हो गया। राज्य सरकार ने उनके निधन पर तीन के राजयकीय शोक की घोषणा की है। शोक सभा जिला मुख्यालय,मंडलो में श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुए। यहां भाजपा कार्यालय में आयोजित हुए श्रद्धांजलि सभा मे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री भट्ट, जिले के प्रभारी मंत्री जोशी ने दिवंगत कैंबिनेट मंत्री चंदनराम को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि चन्दनराम दास एक जमीनी नेता के रूप में उत्तराखंड में जाने जाते थे गांव गरीब की आवाज को सदैव प्रमुखता से उठाने वाले ओर अपने कार्य के प्रति सजग ईमानदार सदैव कर्मयोगी के रूप में उन्होंने अस्वास्थ्य होते हुए भी लगातार प्रदेश की सेवा की। शोक सभा में मेयर रामपाल सिंह, जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, विवेक सक्सेना, उत्तम दत्ता, सुरेश परिहार,धर्म सिंह कोली,धीरेंद्र मिश्रा, ललित मिगलानी,मयंक कक्कड़, सुनील यादव, राजेश जग्गा, सोनू अनेजा, राजेन्द्र श्रीधर, मुकेश वशिष्ठ, डीएन यादव आदि मौजूद रहे।