डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का सीएमओ कार्यालय पर धरना
ंरुद्रपुर। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन 16 सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से आवाज उठा रहे जिले भर के फार्मासिस्ट सीएमओ कार्यालय पर एकत्रित हुए और धरना दिया। मांगों पूर्ण नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। पिछले कई दिनों से फार्मासिस्ट अपनी मांगों को लेकर काली पट्टी बांध कर काम कर रहे थे। शुक्रवार को जिलाध्यक्ष बीएन बेलवाल के नेतृत्व में जिले भर से आये फार्मासिस्टों ने सीएमओ कार्यालय पर पहुंच धरना दिया। इस मौके पर धरना स्थल पर फार्मोसिस्टों ने सरकार पर मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया। जिलाध्यक्ष बेलवाल ने बताया कि आईपीएचएस मानकों में संशोधन कर चिकित्सालयों में बढ़ते काम के दवाब को देखते हुए फार्मोसिस्टों के पदों में वृद्धि करने की मांग लम्बे समय से उठाई जा रही है। मंडलीय सचिव डीके जोशी ने कहा कि सरकार मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है और लंबे समय से संगठन मांगों को सरकार के समक्ष उठाया जा रहा है। सरकार ने मांगों का समाधान नहीं किया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस दौरान आरएस अधिकारी, जेएस शाह, एचसी पोखरियाल, जेपी आर्या, दिनेश, एनसी सती, एनके भट्ट, आरएस चन्द्र आदि मौजूद रहे।