मंगलवार से धरना प्रदर्शन का ऐलान

हल्द्वानी। उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले  र्मचारियों ने मंगलवार से कार्य बहिष्कार के साथ ही धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया है। इसके तहत रोडवेज कर्मियों ने आंदोलन को सफल बनाने का आह्वड्ढान किया है।
मोर्चा पदाधिकारियों के अनुसार काठगोदाम डिपो में बीती 17 अप्रैल से नये क्रू के आधार पर संचालन किया जा रहा है लेकिन यह एमवी एक्ट का उल्लंघन है। इसके कारण सभी रूटों पर डीआर की कटौती की जा रही है। इससे रोडवेज कर्मियों में रोष है। उन्होंने बताया कि सभी रूटों पर विश्राम गृह की व्यवस्था किये जाने, पूर्व की भांति डीआर दिये जाने, मोटर वाहन अधिनियम के मानकों के अनुसार ही वाहनों का संचालन किये जाने, हादसों से बचने के लिए अपडाउन सेवा को बंद करने जैसी तमाम मांगों को लेकर बीती 19 अप्रैल को डिपो एआरएम को ज्ञापन सौंपा गया था। इसके बाद 25 अप्रैल को भी पुनरू ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने स्पष्टड्ढ किया कि यदि आज शाम तक रोडवेज प्रबंधन ने उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय न लिया तो कल कार्य बहिष्कार कर डिपो में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।