देवभूमि महासभा ने महान क्रांतिकारी श्री देव सुमन की पुण्य तिथि पर उनको पुष्पांजलि स्मरण की।
देहरादून। जननायक स्वर्गीय श्री देव सुमन की पुण्यतिथि पर देवभूमि महासभा द्वारा आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष प्रमोद कपरवान शास्त्री ने कहा की उत्तराखंड की धरती त्याग तपस्या और बलिदान की धरती है राजशाही के अन्याय एवं अत्याचार के खिलाफ जमकर आवाज बुलंद करने वाले अमर वीर शहीद श्री देव सुमन को हम वंदन एवं अभिनंदन करते हैं उन्होंने कहा लगातार 84 दिन राजशाही के खिलाफ टिहरी जेल में आंदोलन करने वाले अमर शहीद श्री देव सुमन के बलिदान को आने वाली पीढ़ी अभी याद रखेंगे कम आयु में ही बहुत से जन आंदोलनों में भाग लेकर के अपने जीवन का अधिकांश समय जेल की सलाखों में बिताने वाले ऐसे महापुरुष जिनका जन्म सामान्य परिवार में टिहरी जिले में हुआ हमारा कर्तव्य है कि उन वीरों की पद चिन्हों पर चलते हुए उनके विचारों का अनुसरण करें इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र सेमवाल ने अपने विचार ब्यक्त करते हुए कहा कि श्री देव सुमन जी का जीवन संघर्षों भरा रहा प्रारंभिक शिक्षा से ही सुमन अनेक बिजनो पर कार्य करते रहे और पत्रकारिता में भी उन्होंने कार्य किया व कम समय में ही उन्होंने अपनी किताब हिमाचल नाम से लिखी थी। देवभूमि महासभा के केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पूर्व प्रधानाचार्य श्री मूर्ति राम बिजलवाण जी ने भी श्री देव सुमन पर आधारित कविता से उनके जीवन का वृतांत सुनाया। पांजलि कार्यक्रम में उपस्थित उपस्थित अनेक पदाधिकारियों व गणमान्यों द्वारा अपने बिचार व्यक्त किए इस अवसर पर देवभूमि महासभा के प्रवक्ता देवी दयाल देवभूमि महासभा के देवभूमि महासभा के प्रदेश सचिव प्रदेश सचिव अनुराग कुकरेती सुनील थपलियाल सत्य ईश्वर भट्ट माहेश्वरी राणा उर्मिला मैठाणी गीता चौहान पूर्णा देवी मुन्नी देवी सुनील नौटियाल आचार्य नरेश आनंद नौटियाल गोपाल सिंह गढ़िया भगवती प्रसाद शास्त्री आचार्य केपी कपरूवान सुरेंद्र सिंह रावत रणवीर सिंह नेगी प्रताप सिंह चौहान मनवीर सिंह नेगी आदि कई लोग उपस्थित थे श्रीदेव सुमन अमर रहे भारत माता की जय के नारों से पुष्पांजलि अर्पित की गई और श्री देव सुमन के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।