मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत डा० रमेश पोखरियाल निशंक के नेतृत्व मैं
हरिद्वार: डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक सांसद हरिद्वार, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड तथा पूर्व मानव एवं विकास मंत्री भारत सरकार, विधायक हरिद्वार नगर श्री मदन कौशिक ने बृहस्पतिवार को ललतारों पुल पार्क में नगर निगम हरिद्वार द्वारा आयोजित ’’मेरी माटी, मेरा देश’’ के तहत शिलाफलकम/स्मारक पट्टिका स्थापना कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
’’मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत डा० रमेश पोखरियाल निशंक के नेतृत्व में सर्व प्रथम ध्वजा रोहण एवं राष्ट्रगान हुआ। राष्ट्रगान के पश्चात् मुख्य अतिथि मा० सांसद डा० रमेश पोखरियाल निशंक एवं विशिष्ट अतिथि विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक ने शिलाफलकम का अनावरण किया । इसके पश्चात मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, मेयर अनीता शर्मा तथा उपस्थित पार्षदगणों ने पार्क में पौधा रोपण कर अमृत वाटिका निर्मित की गयी तत्पश्चात पार्क में नगर निगम, द्वारा निर्मित सैल्फी पॉईन्ट पर समस्त अतिथियों एवं मेयर, पार्षदगणों आदि ने सैल्फी भी ली।
कार्यक्रम में हरिद्वार सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने उपस्थित समस्त गणमान्य व्यक्तियों को हाथ में मिट्टी लेकर पंचप्रण शपथ दिलायी गयी, जो मिट्टी शपथ के पश्चात् एक कलश में एकत्रित करके संरक्षित की गयी।
डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि हरिद्वार एक धार्मिक नगरी है तथा मां गंगा में लोगांे की अगाध आस्था है। उन्होंने कहा कि विगत 9 अगस्त 2023 से 15 अगस्त 2023 तक समस्त विकास खण्डों की ग्राम पंचायतों एवं एवं शहरी निकायों में स्मारक पट्टिका पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों एवं वीरों के नाम अंकित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी तथा अब बड़ी नगर पालिकाओं एवं निगमों में ये कार्यक्रम 16 अगस्त 2023 से प्रारम्भ होकर 20 अगस्त 2023 तक की अवधि में आयोजित किये जायेंगे तथा कार्यक्रम का समापन समारोह नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आगामी 27 अगस्त 2023 से 30 अगस्त 2023 तक आयोजित किया जायेगा, जिसमें प्रत्येक राज्य से लाई गयी मिट्टी से विशेष वाटिका, अमृत वाटिका का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने जनसमुदाय से अपील की कि अमृत वाटिका के निर्माण होने के पश्चात् एक बार सभी उस अमृत वाटिका को देखने अवश्य जायें। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु नगर आयुक्त श्री दयानन्द सरस्वती तथा उनकी टीम को धन्यवाद दिया।
विधायक श्री मदन कौशिक ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सम्पूर्ण भारत वर्ष में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत सभी नागरिकों को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाने का आहवान किया।
कार्यक्रम में श्री दयानन्द सरस्वती, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संदीप गोयल, जिलाध्यक्ष कांग्रेस श्री सतपाल ब्रहमचारी, जिला महामंत्री भाजपा, पूर्व मेयर श्री मनोज गर्ग, पार्षद श्री अनिरूद्ध भाटी, श्री राजे शर्मा, श्री सुनील अग्रवाल, श्रीमती सपना शर्मा, श्रीमती मोनिका सैनी, श्रीमती निशा नोडियाल. अनुज कुमार सिंह, श्री विनित जौली, श्री उदयवीर नगर निगम हरिद्वार के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा० तरुण मिश्रा, वरिष्ठ वित्त अधिकारी श्रीमती निकिता बिष्ट, अधिशासी अभियन्ता श्रीमती रचना पायल, सहायक नगर आयुक्त भजनलाल आर्य, श्याम सुन्दर प्रसाद, श्रीमती अमरजीत सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।