डेंगू के मरीज को अस्पतालों में खून की कमी को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा डिफेंस कॉलोनी देहरादून में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

देहरादून। डेंगू के मरीज को अस्पतालों में खून की कमी को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा डिफेंस कॉलोनी देहरादून में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 200 यूनिट खून एकत्रित की गई।डेंगू मरीज बढ़ने के साथ मरीजों की मौतें भी शुरू हो गई। इसी के चलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डेंगू जैसी महामारी के चलते रक्त शिविर का  शुभारंभ कर उत्तराखंड में एक मजबूती के चलते डेंगू से पीड़ित मरीजों के लिए वरदान साबित किया ताकि खून की कमी से मरीजों की जान ना जाए। रक्त चढ़कर उनकी जान बचाई जाए। इस मौके पर सुबह से सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके में भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के प्रदेश अध्यक्ष विनोद खंडूरी ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। इस मौके में महापौर सुनील उनियाल विधायक डोईवाला पार्षद गण वह भाजपा के कार्यकर्ता मैं भी अपना सहयोग दिया इस मौके पर 200 से ज्यादा यूनिट खून शिविर दिया गया।