नथुवावाल राजराजेश्वरी आंगनवाड़ी कार्यकर्त ने पोषण माह के चलते दी जानकारियां।

देहरादून। पोषण अभियान का लक्ष्य महत्वपूर्ण आंगनवाड़ी सेवाओं के बेहतर उपयोग और आंगनवाड़ी सेवाओं के वितरण को बढ़ाकर भारत के सबसे अधिक कुपोषण वाले जिलों में स्टंटिंग को कम करना है। इसका उद्देश्य बच्चे के स्टंटिंग, कम वजन और जन्म के समय कम वजन को प्रति वर्ष 2% तक कम करना है।

नथुवावाल राजराजेश्वरी आंगनवाड़ी में कार्य करती सरिता पवार और रेखा नेगी कार्य करती  ने पोषण मा मनाया गया पोषण माह में तरह-तरह की सीजन की सब्जी फल के बारे में बताया गया और सही पोषण देश रोशन की जानकारी दी गई इस मौके में आंगनबाड़ी कार्यकर्त सरिता पवार ने कहां कि  हमको घर का बना ताजा भोजन ही खाना चाहिए जंक फूड नहीं खाना चाहिए संतुलित आहार लेना चाहिए।

सभी महिलाओं को बताया गया कि घर में किचन गार्डन करके अपने घर में हरी सब्जियां तरह-तरह की सब्जियों को लगे । ताकि अधिक से अधिक पोषण मिल पाए।