दो दिवसीय दौरे पर सांसद प्रतिनिधि विनोद खंंडूरी ने टिहरी धौन्तरी मैं सिलाई सेंटर का किया उद्घाटन
देहरादून। टिहरी सांसद के प्रतिनिधि व प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष विनोद खंंडूरी ने मुख्य अतिथि के रूप में सिलाई सेंटर का उद्घाटन किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चौमुखी विकास कर रहा है, विश्व में भारत को विकसित देशों की पंक्ति में आजादी के बाद से आज अग्रिम पंक्ति में देखा जा रहा है, देश में ही नहीं विदेशों में भी मोदी जी की नीतियों की सराहना की जा रही है ।
मोदी का उद्देश्य है, कि देश में अंतिम छोर में खड़ा व्यक्ति भी केंद्र सरकार की योजनाओं से वंचित न रह जाए, पहाड़ से लेकर मैदान तक हर वर्ग विशेष के व्यक्ति को केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाए ।
आज गांव-गांव में मोदी जी के प्रति एवं मोदी जी के योजनाओं के प्रति खास कर महिलाओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है,
मोदी का उत्तराखंड के प्रति एक विशेष लगाव हमेशा से ही रहा है,
प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के जिला अध्यक्ष नितिन नौटियाल ने स्वरोजगार हेतु अपने निजी सहयोग से 5 मशीन दी ।गांव में बाघ व गुलदार की समस्या से भी प्रदेश अध्यक्ष जी को अवगत कराया, तथा बार बार वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की जा रही है परन्तु आश्वासन पर आश्वासन ही वन विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा दिया जा रहा है, जिससे अनहोनी बनने की संभावना बनी हुई है, स्कूल में भी विद्यार्थी भय के मारे उपस्थिति देने में भय व्याप्त कर रहे हैं, ग्रामीणों ने भी बताया कि अगर गांव में पिंजरा नहीं लगाया जाता है तो आत्मघाती जंगली जानवरों से भय व्याप्त रहेगा, कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों महिलाओं व ग्रामीण क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधियों ने स्वरोजगार अपनाकर लोग आज अनेक योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष के संग मीडिया प्रभारी ज्योति, रजनी देवी ,इन्द्रा देवी, भारती देवी,प्रभावती, माधुरी देवी,भारती देवी,मंजू देवी,सरिता देवी एवं रजनी देवी अतर सिंह प्रधान सौड़,कुशालमणी नौटियाल प्रधान भेटियारा,राजीव नौटियाल,सोमेश सेमवाल, भगवान सिंह चन्दन सिंह कृष्णा नौटियाल, संतोष नौटियाल, बबली,पूजा, दुर्गा, शिवानी सहित सैकड़ों पुरुषों तथा महिला मौजूद रहे।
और उत्तरकाशी मैं माता रेणुका देवी वार्षिक उत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभा किया।