गाजणा क्षेत्र में बाघ का आतंकः नौटियाल
उत्तरकाशी टिहरी। प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना जागरूकता अभियान उतरकाशी के जिला अध्यक्ष नितिन नौटियाल ने कहा कि गाजणा क्षेत्र में आदमखोर बाघ का आतंक बना हुआ है जिससे मवेशियों को अपने आंगन में भी ग्रामीण दिन रात उनकी सुरक्षा में तैनात हैं,बाघ का आतंक इतना बढ़ा हुआ है कि अभी तक पांच मवेशियों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है
, नितिन नौटियाल ने कहा कि वार्षिक परीक्षा देने में भी बाघ के भय से बच्चे आने जाने में भयभीत होकर भाग लेने में असमर्थ हैं,समाज सेवी नितिन नौटियाल ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही स्पष्ट रूप से जग जाहिर तब हो जाती है जब दुधारू गाय की मौत के बाद उसके सामने अपनी ड्यूटी की फोटो सोशल मीडिया पर एक्टिव करके इति श्री तक ही सीमित समझ रहे हैं, विगत कई दिनों से मुझे भी अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए इधर उधर जाने के बजाय गांव-गांव में गांव वालों को सचेत करना पड़ रहा है, नौटियाल ने बार बार शासन प्रशासन से पिंजरा लगाने की मांग की परन्तु मेरे निवेदन को रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया है,जब जिला अध्यक्ष प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना उतरकाशी के निवेदन पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही सुनिश्चित नहीं हो रही तो सामान्य व्यक्ति की तो प्रभु मालिक है, मुझे तो लग रहा है कि शासन प्रशासन शायद किसी अनहोनी की इंतजार कर रहे हैं, परन्तु समाज की पीड़ा समाज में रहने वालों को ही होती है, इसलिए मुझे अब आंदोलन होने के लिए ही विवश होना पड़ सकता है जब तक गाजणा क्षेत्र में पिंजरा नहीं लगाया जाता और रात दिन वन विभाग के शूटर गश्त नहीं करते।