राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 

देहरादून। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के प्रांगण में आज में आज़ादी का पर्व अत्यंत गौरव और उत्साह के साथ मनाया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक, इंजी. मनीष वर्मा द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसके पश्चात राष्ट्रगान और झंडा गान की प्रस्तुति की गई। अपने संबोधन में, निदेशक वर्मा ने सभी अधिकारीगण, कर्मचारीगण, और छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता के महत्व पर बल देते हुए कहा कि यह केवल एक शब्द नहीं, बल्कि एक गहरा भाव है। उन्होंने देश के वीर सपूतों के बलिदान और शौर्य को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और संस्थान में दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए हो रही प्रगति में सभी विभागों के योगदान को सराहा।
स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर आदर्श विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस समारोह में संस्थान के सभी अधिकारीगण, कर्मचारीगण, छात्र-छात्राएं और प्रशिक्षणार्थी ससम्मान उपस्थित रहे।