थानों रेंज में कंक्रीट का जंगल बनाने के लिए हरे पेड़ की बली आम के हरे पेड़ों पर चली आरियां i
डोईवाला
संजय राठौर
वन विभाग की रात्रि गश्त के बाद भी बिछा दिए गए आम के पेड़ उद्यान विभाग को भी कानों कान खबर नहीं या मिली भगत i
बता दे रानी पोखरी में पुरखों का लगाया बगीचा जिनको सालों साल उन्होंने अपने खून पसीने से सींच कर बड़ा किया रात के अंधेरे में लगभग आधा दर्जन पेड़ों पर आरी चला कर धराशाई कर दिया गया तस्वीरों में आप देख सकते हैं रानीपोखरी में दूसरा ये बड़ा मामला सामने आया है अभी कुछ दिन पहले ही रानीपोखरी के शांति नगर में 90 से ज्यादा पेड़ो को धरासाई कर दिया गया था जमीन महंगे दामों पर। बेचने के लिए इन पेड़ों की लगातार काटा जा रहा है वाकया थानों रेंज का है आधा दर्जन पेड़ उसी तरह गिराए गए जैसे रानी पोखरी के शांति नगर में गिराए गए थे
एक तरफ तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक पेड़ मां के नाम लगवा रहे हैं उधर भूमाफिया जमीन महंगे दामों पर बेच कर अपना मुनाफा कमा रहे हैं डोईवाला विधानसभा के रानी पोखरी छेत्र में अधिकतर आम लीची के बगीचे हैं लेकिन भूमाफियाओं द्वारा जमीन खरीद कर उनको साफ सुथरा कर महंगे दामों में बेचकर अपना खूब मुनाफा कमा रहे हैं उधर बात करें थानों रेंज के रेंजर नत्थी लाल डोभाल कि उनका कहना है कि हमारा स्टाफ पूरी रात गश्त करता रहता है ( मीडिया खबरों के मुताबिक )और उद्यान विभाग की उद्यान अधिकारी इस विषय पर बात करने को तैयार ही नहीं आखिर किसकी शह पर रानी पोखरी में आए दिन लगातार आम और लीची के हरे पेड़ों को काट दिया जाता है