राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून द्वारा “समावेशी भारत” अभियान के तहत जादू आधारित विशेष कार्यक्रम का आयोजन

 

देहरादून, ।: राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (NIEPVD), देहरादून ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (DEPwD) व डिफरेंट आर्ट सेंटर के सहयोग से “समावेशी भारत” अभियान के अंतर्गत जादू आधारित विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अखिल भारतीय यात्रा का उद्देश्य देश के विभिन्न 41 स्थानों पर, कन्याकुमारी से कश्मीर तक, जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से दिव्यांगजनों के सामाजिक समावेशन को प्रोत्साहित करना है।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात संस्थान के दृष्टिबाधित विद्यार्थियों एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम व संस्थान के शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। संस्थान के प्रभारी निदेशक, श्री अमित शर्मा ने समावेशिता की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि भारतीय समाज में भिन्नता के बावजूद सांस्कृतिक एकता सदैव से रही है। डॉ. जसमेर ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की और सभी को इस विशेष अभियान के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध जादूगर गोपीनाथ मुथुकड़ का प्रदर्शन रहा, जिन्होंने अपनी टीम के साथ जादू के माध्यम से दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और सामाजिक समावेशन का संदेश दिया। अपनी अनूठी प्रस्तुतियों से उन्होंने यह दर्शाया कि दिव्यांगजन अपनी क्षमताओं के बल पर समाज की मुख्यधारा में सम्मिलित हो सकते हैं और आत्मविश्वास के साथ अपने जीवन को संवार सकते हैं।

गोपीनाथ मुथुकड़ की प्रस्तुति कला, विज्ञान, तर्क और मनोरंजन का अद्भुत संगम थी, जो समावेशी समाज के प्रति एक विशेष संदेश देती है। अपने जादू के एक विशेष प्रदर्शन के दौरान उन्होंने एक कांच के क्यूब से उगते हुए लाल गुलाब का प्रदर्शन किया, जो दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण का प्रतीक था। इस गुलाब के माध्यम से उन्होंने यह संदेश दिया, “हर दिव्यांगजन सम्मान, समानता और समृद्धि का हकदार है।” उनकी इस प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और दिव्यांगजनों के लिए सामाजिक बाधाओं को तोड़ने का प्रेरक संदेश दिया।

इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं सहित प्रशिक्षु और संस्थानकर्मी उपस्थित रहे।

**”समावेशी भारत” अभियान परिचय**

“समावेशी भारत” अभियान के अंतर्गत, जादूगर गोपीनाथ मुथुकड़ देशभर के 41 स्थानों पर दिव्यांगजनों के लिए जागरूकता शो प्रस्तुत कर रहे हैं। इस अभियान का शुभारंभ 6 अक्टूबर 2024 को विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस के अवसर पर कन्याकुमारी से हुआ था, और इसका समापन 3 दिसम्बर 2024 को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर नई दिल्ली में होगा।