सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर का किया निरीक्षण और शहरी स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर लाभार्थियों से की मुलाकात*

देहरादून।

शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ0 मनोज कुमार शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर पहुंचकर निर्माणाधीन चिकित्सालय भवन तथा चिकित्सालय में उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सामान्य ओ.पी.डी. सेवाओं, आपात चिकित्सा सेवाओं, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी जांच, ऑपरेशन थियेटर, वार्डों और डेंगू की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निमार्णाधीन चिकित्सालय भवन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। साथ ही चिकित्सालय में साफ-सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद करने को कहा। उन्होंने चिकित्सालय में सर्जन एवं एनेस्थेटिक को निर्देशित किया कि आपसी तालमेल से ऑपरेशन का रोस्टर बनाएं तथा प्रयास करें कि अधिक से अधिक ऑपरेशन किये जा सकंे ताकि मरीजों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि इमरजेंसी में भी 24 घंटे चिकित्सक की तैनाती की जाये।

oplus_2

चिकित्सा अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि चिकित्सालय में एक एंबुलेंस, अल्ट्रासाउण्ड कलर डॉप्लर मशीन तथा ऑपरेशन संबंधी उपकराणों की आवश्यकता है। इस पर सीएमओ ने निर्देशित किया कि इस संबंध में तत्काल मांगपत्र तैयार कर जिला स्तर पर प्रस्तुत करें। चिकित्सालय में पैथोलॉजी सेवाओं के संबंध में उन्होंने निर्देश दिये कि रक्त जांच सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध करायी जायें। इस हेतु चंदन लैब के लैब टैक्नीशियन तथा चिकित्सालय में तैनात लैब टैक्नीशियन की ड्यूटी रोस्टरवार शिफ्ट में लगायी जाये।

मातृत्व स्वास्थ्य का लाभ लेने वाली गर्भवती महिलाओं के संबंध में उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में अधिक से अधिक संस्थागत प्रसव करायें तथा 48 घंटे तक जच्चा बच्चा की देखभाल के साथ जे.एस.वाई. जेएसएसके जैसी लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ त्वरित उपलब्ध कराया जाये।

डेंगू नियंत्रण संबंधी तैयारियों के संबंध में डॉ0 शर्मा ने निर्देश दिये कि डेंगू वार्ड में मच्छरदानी की सुविधा दी जाये तथा डेंगू की जांच की स्थिति में ससमय रिपोर्ट उपलब्ध करायें। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि  विनोद खंडूरी  चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 प्रताप सिंह रावत, डॉ0 एस0के0 झा, डॉ0 सुशील शर्मा, उमेश सीरसवाल आदि उपस्थित रहे।