महाराणा प्रताप स्टेडियम, रायपुर में देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन सोसाइटी द्वारा आयोजित 41वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतीभाग किया

देहरादून। महाराणा प्रताप स्टेडियम, रायपुर में देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन सोसाइटी द्वारा आयोजित 41वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतीभाग किया।खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया और खेल का विधिवत शुभारंभ किया।

 

माननीय प्रधानमंत्री  Narendra Modi जी के ‘खेलो इंडिया’ अभियान के तहत युवाओं में खेल भावना का विकास हो रहा है, जो एक सशक्त और स्वस्थ भारत के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। हर खिलाड़ी में छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान कर, उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना ही इस अभियान का उद्देश्य है।

 

एसोसिएशन के अध्यक्ष  राजीव दत्ता सहित समस्त सदस्यों को इस भव्य आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।