ट्रीटमेंट कार्य कछुवा गति

 – ऊखीमठ । ।

ट्रीटमेंट कार्य कछुवा गति  – कुण्ड – चोपता – गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर विगत वर्ष 26 जलाई को आपदा की भेंट चढ़े ताला तोक का ट्रीटमेंट कार्य कछुवा गति से होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग ताला तोक मे जानलेवा बना हुआ है । ताला तोक मे राष्ट्रीय राजमार्ग जर्जर होने के कारण दर्जनो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भी ट्रीटमेंट का कार्य त्वरित गति से न होने के कारण स्थानीय जनता मे आक्रोश बना हुआ है । ताला तोक मे राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति अत्यधिक खराब होने के कारण सोनप्रयाग से ताला होते हुए बद्रीनाथ जाने वाले वाहनो को जान हथेली पर रखकर सफर करना पड रहा है । आने वाले बरसात से पूर्व यदि ताला तोक का ट्रीटमेंट पूर्ण नही किया गया तो तुंगनाथ घाटी का तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित हो सकता है ।