बग्याली के समीप ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौके पर हुई मौत।

देहरादून।

जनपद पौड़ी के विकासखंड एकेश्वर के अंतर्गत पीएमजीएसवाई श्रीनगर द्वारा निर्माणाधीन बेरीखाल डंडा मौंडादी बग्याली मोटर मार्ग पर इंटर कॉलेज बग्याली के समीप सुबह के समय एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें ट्रक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई ।
ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण धीन सड़क में खराब गुणवत्ता और कच्चे पुश्तों के कारण ट्रक खाई में गिर गया जिससे यह बड़ी दुर्घटना हो गई।