प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की बधाई प्रेषित करता हूं,ःविनोद खंडूरी

देहरादून। प्रधानमंत्री जनकल्याणी योजना जागरूकता अभियान उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा वरिष्ठ नेता विनोद खंडूरी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर विभिन्न जगहों में कार्यक्रम को संबोधित किया।

इस मौके पर  विनोद खंडूरी ने कहा  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव है, इसी तरह उत्तराखंड के जनमानस के मन में भी प्रधानमंत्री जी के लिए विशेष जगह है। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश में कई जगह लोगों ने स्वतः स्फूर्त तरीके से प्रधानमंत्री जी के लिए मंगल कामना करते हुए हवन एवं पूजा अर्चना की। मैं पुनः प्रदेशवासियों की तरफ से माननीय प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की बधाई प्रेषित करता हूं, भगवान बद्री विशाल उन्हें दीर्घायु रखें।