नगर पालिका परिषद् मसूरी में आयोजित किया गया वृहद्ध बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर

देहरादून।

स्वास्थ्य मंत्री जी, उत्तराखण्ड सरकार के निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 30 सितम्बर, 2025 को टाउन हॉल नगर पालिका परिषद् मसूरी, में एक वृहद्ध बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उ‌द्घघाटन माननीय कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी जी, माननीय नगर पालिका अध्यक्ष, श्रीमती मीरा सकलानी जी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ० प्रदीप राणा, द्वारा फीता काटकर डॉ० खजान सिहं, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, व सैकडों मरीजों व स्टॉफ की उपस्थिति में किया गया।

डॉ० प्रदीप राणा एवं डॉ० खजान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर माननीय अतिथिगणों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात शिविर की समस्त व्यवस्थाओं हेतु अतिथिगणों द्वारा प्रत्येक विभाग का निरीक्षण किया गया। शिविर में मुख्य रूप से रक्तदान शिविर एवं दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। अतिथिगणों द्वारा रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करते हुए उनको प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इसी प्रकार दिव्यांगजनों को भी अतिथिगणों एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

इस अवसर पर माननीय मंत्री जी द्वारा उप जिला चिकित्सालय, मसूरी देहरादून को हर सम्भव सहयोग एवं सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। अतिथिगणों द्वारा केन्द्र में आने वाले मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं से संतुष्ट होते हुए व डॉ० खजान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, एवं उनके सहयोगी चिकित्सकों एवं स्टाफ के कार्यशैली की सराहना की गयी। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० प्रदीप राणा, भी शिविर की समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

आज के शिविर में 364 व्यक्तियों का पंजीकरण हुआ, जिसमें अस्थिरोग विभाग में 44 मरीज, स्त्रीरोग विभाग में 25 मरीज, दन्तरोग विभाग में 27 मरीज, बालरोग विभाग में 7 मरीज, नेत्र रोग विभाग में 51 मरीज, ई०एन०टी० विभाग में 12 मरीज, मनोविज्ञानिक जॉच 8 की गयी, फिजियोथेरेपि 36, टीकाकरण (ए०एन०सी०)-9 एक्स-रे विभाग में 4 एक्स-रे किये गये, पैथोलॉजि विभाग में 103 मरीजों की जॉच, एन०सी०डी० विभाग में 101 मरीजों की स्क्रीनिंग, की गयी। दिव्यांग शिविर के अन्तर्गत 16 व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया एवं 11 प्रमाण पत्र जारी किये गये। रक्तदान शिविर में 42 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। आयुष्मान कार्ड 05 एवं आभा कार्ड 05 निर्गत किये गये। आर०बी०एस०के० काउंसलर द्वारा 50 व्यक्तियों का सिकिल सैल एनिमियां जाँच एवं आर०के०एस०के० काउंसलर द्वारा 50 लाभार्थियों की स्क्रीनिंग की गयी। आज के शिविर में कोरोनेशन चिकित्सालय, श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल, राज्य मानसिक चिकित्सालय सेलाकुई, सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र सहसपुर, के चिकित्सकों एवं स्टॉफ का विशेष सहायोग रहा।