नगर पालिका परिषद की कर कमेटी में करोड़ों के घपले का आरोप

देहरादून। मसूरी नगर पालिका परिषद में सभासदों द्वारा संचालित कर कमेटी पर गंभीर आरोप लगे हैं। कंपनी बाग निवासी सतंराम चैहान ने आरोप लगाया है कि कर कमेटी ने अवैध तरीके से शासकीय कोष में वित्तीय अनियमितताएं की हैं। साथ ही होटल व्यवसायियों के भवन कर निर्धारण में घपला किए जाने का आरोप लगाया है। मामले में संयुक्त निदेशक शहरी विकास निदेशालय पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिये हैं। बता दें, मसूरी कंपनी बाग निवासी सतंराम चैहान ने संयुक्त निदेशक शहरी विकास निदेशालय को शिकायत पत्र भेज कर सभासदों की कर कमेटी पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाये गये हैं, जिसमें सक्षम अधिकारी से जांच कराने की संस्तुति की है। शहरी विकास निदेशालय द्वारा जिलाधिकारी देहरादून को निर्देशित किया गया है। निदेशालय के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुद्वियाल ने एसडीएम मसूरी को सात बिदुंओं कि शिकायत पर संयुक्त कमेटी गठित की है। साथ ही महालेखाकार द्वारा नामित सदस्य को शामिल कर जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं, जिसपर एसडीएम मसूरी ने जांच कमेटी बनाकर जांच शुरू कर दी है।