नए शंकराचार्य का विवादः अविमुक्घ्तेश्घ्वरानंद को नहीं करने दिए अन्घ्नपूर्णा मंदिर में दर्शन
चमोली। ज्योतिष्पीठ (जोशीमठ) के नए शंकराचार्य को लेकर विवाद गरमाया हुआ है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद वर्तमान में उत्घ्तराखंड के चमोली जिले में हैं।यहां ज्घ्योतिष्घ्पीठ में उनका नए शंकराचार्य के रूप में पट्टाभिषेक का कार्यक्रम होना था, लेकिन उससे पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी। जिसके बाद से यह विवाद गरमाया हुआ है।सोमवार को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती अन्घ्नपूर्णा मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे, लेकिन उन्घ्हें मंदिर में दर्शन नहीं करने दिए गए। इस दौरान मंदिर का दरवाजा बंद था। जिसके बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बाहर से ही हाथ जोड़कर वापस लौट गए।वहीं आज सोमवार को जोशीमठ के रविग्राम स्थित जेपी मैदान में संत सम्मेलन का आयोजन होना है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के आमंत्रण पर सम्मेलन में शामिल होने शृंगेरी शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी विधु शेखर और स्वामी सदानंद सरस्वती ज्योतिष्पीठ (जोशीमठ) पहुंचे हैं।