पीएम मोदी के आगमन की बदरीनाथ में तैयारियां तेज

गोपेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर चमोली जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। बदरीनाथ धाम में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने व्यवस्थाओं को लेकर जायजा लिया है। पीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर मंदिर समिति का गुजराती गेस्ट हाउस को रंग-रोगन कर चमकाया जा रहा है। बदरीनाथ धाम में जिलाधिकारी के साथ प्रशासन की टीम ने मंदिर रूट और गेस्ट हाउस सहित मंदिर के अधिकारियों से बातचीत कर जायजा लिया।इस दौरान मंदिर के सामने वीआइपी गेस्ट हाउस के मरम्मत कार्यों को भी त्वरित करने को कहा गया है। यहां पर रंग-रोगन के अलावा मरम्मत कार्य किया जा रहा है। बताया गया कि प्रशासन की एसपीजी सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों के साथ भी बैठक हुई है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब 21 अक्टूबर को बदरीनाथ व केदारनाथ के दौरे पर आ सकते हैं। हालांकि अभी तक प्रधानमंत्री का कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं मिला है। प्रधानमंत्री बनने के बाद वह कई बार केदारनाथ आ चुके हैं।चमोली जिले में पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के नेतृत्व में जनपद में होटल, रेस्टोरेंट में सघन चौंकिंग अभियान लगातार जारी है।