नकल विरोधी कानून पारित होने पर रैली निकालकर जताई खुशी
श्रीनगर। देवप्रयाग विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं के ओर से बुधवार को कीर्तिनगर से मलेथा तक बाइक रैली निकाल कर नकल विरोधी कानून लागू किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताआंें ने अतिश्बाजी कर जश्न मनाया। जिला पंचायत सदस्य अमित मेवाड़ के संयोजन में निकली रैली में भाजपा एवं भाजायुमों कार्यकर्ताओं ने कीर्तिनगर से लेकर मलेथा तक बाइक रैली निकाली। जहां कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के पक्ष में नारेबाजी कर अपनी खुशी जाहिर की। रैली का नेतृत्व कर रहे अमित मेवाड़ ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जहां नकल करने और करवाने पर सबसे सख्त सजा का प्रवाधान किया गया है। कहा कि धामी सरकार युवाओं के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगी। कहा कि सीएम धामी ने परीक्षाओं में जितनी भर शिकायते प्राप्त हुई थी उन सब की जांच करवाकर दोषियों को सलाखों के पीछे भजने का काम किया है। भाजपा जिला मंत्री नरेंद्र कुंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के साथ है। रैली में भाजपा मंडल अध्यक्ष परमेंद्र पंवार, भाजयुमों के अध्यक्ष प्रकाश जोशी, धमेंद्र भंडारी, प्रदीप, राजेश बंगवाल, संजय लाल शाह आदि मौजूद थे।