लोकसभा टिहरी के सांसद प्रतिनिधि विनोद खंडूरी का उत्तरकाशी में जोरदार स्वागत

देहरादून। उत्तरकाशी में भारत सरकार के संस्कृति विभाग के कार्यक्रम में सांसद टिहरी के प्रतिनिधि विनोद खंडूरी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस मौके पर विनोद खंडूरी ने कहां कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज सीमांत गांवों के विकास को प्राथमिकता से लिया जा रहा है। वाइब्रेंट विलेज के तहत सीमांत क्षेत्रों में बसे गांवों को विकसित करने की योजना है। उन्होंने कहा राज्य सरकार, राज्य में सरकारी नौकरियों के साथ युवाओं को स्वरोजगार की ओर भी जोड़ रही है। सीमांत क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक होमस्टे खुलें। स्थानिय लोगों को वहीं पर रोजगार मिले, इन नीतियों पर भी कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर उत्तरकाशी विधायक ने भी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए कहा की इस तरह के कार्यक्रम उत्तरकाशी में होते रहेंगे इस मौके पर पंजाब हरियाणा से आए कलाकारों ने अपनी-अपनी सुंदर प्रस्तुति दी इस मौके पर सुपरस्टार बलराज नेगी कैसा पार्टी कलाकार ने भी गढ़वाली कुमाऊनी गीतों पर अपनी प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई इस मौके पर सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।